भारतीय मार्केट में अगर फोल्डेबल स्मार्टफोन की बात आती है, तो फिलहाल Samsung Fold लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। हालांकि बहुत जल्द इसकी लोकप्रियता पर ग्रहण लगाने के लिए Vivo भी अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold 3 Pro को भारतीय मार्केट में उतारने की प्लानिंग कर चुका है।
दरअसल, ये स्मार्टफोन फोल्डेबल स्मार्टफोन बनाने वाली सभी कंपनियों के लिए टेंशन बनकर मार्केट में एंट्री लेगा। इसमें ना सिर्फ आपको बेहतर फीचर्स मिलेंगे, बल्कि इसकी कीमत भी उम्मीद के लायक होगी, जो लोगों के लिए इसे सबसे बेहतरीन विकल्प बना देगा। तो आइए जानते हैं इस धांसू स्मार्टफोन के बारे में –
Vivo X Fold 3 Pro के स्पेसिफिकेशंस (चीन)
कवर डिस्प्ले – Vivo X Fold 3 Pro में जाहिर तौर पर डुअल डिस्प्ले देखने को मिल जाता है, जिसमें आउटर पैनल पर 2748 x 1172 का पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.53 इंच का कवर एमोलेड LTPO डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 4,500निट्स ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन और HDR10+ तकनीक को सपोर्ट करता है।
इनर डिस्प्ले – बता दें कि Vivo X Fold 3 Pro का इनर पैनल 8.03 इंच के फोल्डेबल एमोलेड LTPO डिस्प्ले वाला है, जिसपर 2408 x 2200 का पिक्सल रिजॉल्यूशन सपोर्ट मिलता है। साथ ही इसपर भी आपको 120Hz रिफ्रेश रेट, 4,500निट्स ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन और HDR10+ तकनीक जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
प्रोसेसर – बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए Vivo X Fold 3 Pro में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ V3 चिप भी दी गई है। वहीं ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 आधारित ओरिजिनओएस 4 के साथ चीन में लॉन्च किया गया है।
सेल्फी कैमरा – Vivo X Fold 3 Pro में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा कवर पैनल पर और साथ ही 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा इनर पैनल पर मिलता है।
रियर कैमरा – बता दें कि Vivo X Fold 3 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है, जिसमें OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का ही वाइड एंगल कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम सेंसर के साथ 64MP का 3x टेलीफोटो लेंस शामिल हैं।
बैटरी – पावरबैकअप के लिए Vivo X Fold 3 Pro में 5,700mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ कंपनी द्वारा 100W फ्लैश चार्जिंग, 50W वायरलेस फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।
कब होगा लॉन्च?
फिलहाल कंपनी द्वारा इसे कंफर्म नहीं किया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो Vivo X Fold 3 Pro को भारतीय मार्केट में 19 सितंबर 2024 तक पेश किया जा सकता है।
कितनी हो सकती है कीमत?
फिलहाल Vivo X Fold 3 Pro की कीमत को लेकर भी कोई साफ जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन चीन में इसके लॉन्च को देखते हुए उम्मीद है कि इस स्मार्टफोन को लगभग 1,15,000 रुपए तक की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।