कम मेहनत, ज्यादा मुनाफा! तरबूज की खेती करके लाखों कमाएं, जानिए कैसे

Today Samachar Desk

By Today Samachar Desk

Published on:

गर्मी आते ही हर किसी के मन में एक ही ख्वाहिश होती है – तरबूज खाने की! ये मीठा और रसदार फल बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद होता है. तो क्यों न इस फल की खेती करके कमाई का बड़ा ज़रिया बना लिया जाए? चलिए जानते हैं कैसे!

तरबूज की खेती से लाखों की कमाई

क्या आपको पता है? बाराबंकी जिले के महेंदराबाद गांव के शिव कैलाश नाम के किसान ने सिर्फ 3 एकड़ ज़मीन पर चाइनीज तरबूज उगाकर अच्छी कमाई की. अब वो करीब 6 एकड़ ज़मीन पर तरबूज उगाते हैं और सालाना ₹3 से ₹4 लाख तक कमा लेते हैं. आप भी ऐसा कर सकते हैं!

सही तरीका सीख लो, कमाई हो जाएगी पक्की

चाइनीज तरबूज उगाने के लिए सबसे पहले खेत को अच्छी तरह से जोता जाता है. फिर उसमें जैविक खाद डाला जाता है और खेत को मल्चिंग बेड्स की मदद से तैयार किया जाता है. ये मल्चिंग बेड्स पौधों को पोषण देने और मिट्टी को नमी बनाए रखने में मदद करते हैं.

एक एकड़ में कितना खर्चा और कितनी कमाई?

आपको जानकर अच्छा लगेगा कि एक एकड़ में चाइनीज तरबूज उगाने का खर्च लगभग ₹15,000 होता है, जिसमें खाद, बीज और मल्चिंग का खर्च शामिल है.

वहीं, एक एकड़ में तरबूज की खेती से आप ₹3 से ₹4 लाख तक की कमाई कर सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि चाइनीज तरबूज बहुत मीठे होते हैं और बाजार में उनकी अच्छी डिमांड रहती है. यहां तक कि छोटे तरबूज भी अच्छे दाम पर बिक जाते हैं.

FeatureDescription
Profit per Acre₹3-₹4 lakh per crop
Cost per Acre₹15,000 (approx.)
Reason for High ProfitHigh demand for sweet Chinese watermelons
Initial StepProper plowing of the field
Additional InformationUse of organic fertilizers and mulching beds
Today Samachar Desk

Follow the latest breaking news and developments from India and around the world with Today Samachar' Newsdesk. From politics , Entertainment and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered. Contact us on- todaysamachar26@gmail.com