दुनियाभर में अगर बात आती है क्रूजर और स्पोर्टी लुक वाली बाइक्स की तो Suzuki की कंपनी लोगों के दिल पर राज करती है। ब्रांड ने दुनियाभर में अपनी कई बेहतरीन बाइक्स लॉन्च की है, जिसमें से सबसे ज्यादा लोकप्रिय Suzuki Hayabusa ही मानी जाती है। लुक हो, बेहतरीन डिजाइन या फिर पावर Suzuki Hayabusa का सामना करना किसी के भी बस की बात नहीं है।
Suzuki की ये सुपरबाइक पावर से लेकर लुक और फीचर्स तक के मामले में सभी कंपनियों के लिए एक बड़ी टेंशन के समान है। ऐसे में अब कंपनी अपनी इस सुपरबाइक को एक बार फिर से मार्केट में नए अवतार में लॉन्च करने की प्लानिंग में लग गई है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
पहले से भी एडवांस फीचर्स से होगी लैस
फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले Suzuki Hayabusa में आपको 3 अलग-अलग राइडिंग मोड्स मिलते हैं, जिसमें फुल पावर, B-मोड और C-मोड शामिल हैं। इसके अलावा इसमें सुजुकी इंटेलिजेंट राइड सिस्टम दिया जाता है, जो एंटी-लिफ्ट कंट्रोल सिस्टम के साथ आएगा। साथ ही इसमें एक्टिव स्पीड लिमिटर और होल्ड कंट्रोल सिस्टम की सुविधा भी मिल जाती है।
इंजन पावर देख उड़ जाएंगे होश
Suzuki Hayabusa में कंपनी द्वारा 1340cc का इन-लाइन फोर-सिलेंडर, DOHC सुपर पावरफुल इंजन दिया गया है, जो 190PS की पावर और 150NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। साथ ही इस बाइक में आपको लगभग 17.1 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज भी देखने को मिल जाता है।
कितनी है कीमत?
भारतीय मार्केट में Suzuki Hayabusa की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत 16.90 लाख रुपए है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 17.70 लाख रुपए तक जाती है। ऐसे में लग्जरी और स्पोर्टी बाइक के दीवानों के लिए ये बाइक काफी शानदार विकल्प बन सकती है।