भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक ऑटो मोबाइल का क्रेज कुछ इस तरह से बढ़ गया है कि आए दिन मार्केट में आपको एक से बढ़कर एक नई और दमदार इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च होते ही रह रहे हैं। इसमें 4 व्हीलर्स से लेकर 2 व्हीलर्स तक शामिल हैं, जिसमें सबसे ज्यादा डिमांड इलेक्ट्रिक स्कूटरों की ही है। ऐसे में ग्राहकों की इस डिमांड को देखते हुए TVS ने अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिर स्कूटर TVS X को मार्केट में लॉन्च कर दिया है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक बेहद ही रापचिक और शानदार है, जो लोगों को काफी पसंद आने वाला है। साथ ही इसमें आपको एक से बढ़कर एक दमदार फीचर्स के साथ कई बेहतरीन सुविधाएं भी मिल जाती है। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में –
मिलती है लंबी रेंज और तगड़ी स्पीड
TVS X Electric Scooter में कंपनी ने 4.44kWh की क्षमता वाला मजबूत लिथियम आयन बैटरी पैक और एक मजबूत बीएलडीसी तकनीक पर आधारित इलेक्ट्रिक मोटर लगाया है, जो इस स्कूटर को सिंगल चार्ज में 140 किलोमीटर की रेंज के साथ लगभग 105 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करता है। बता दें कि इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने में महज 4 घंटे का समय लगता है।
फीचर्स मिलते है शानदार
फीचर्स की बात करें तो TVS X Electric Scooter में आपको फीचर्स काफी लाजवाब मिलते हैं। इस स्कूटर में आपको 10.2-इंच एचडी+ टीएफटी टचस्क्रीन इंटरफ़ेस दिया गया है, जो इस सेगमेंट में सबसे बड़ी स्क्रीन है। साथ ही इस स्क्रीन पर आप स्पीड और बैटरी के अलावा सभी चीजों की जानकारी पा सकते हैं। वहीं इसके साथ ही इस स्क्रीन में वेलनेस, गेमिंग, लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग और इंटरनेट ब्राउजिंग जैसी सुविधाओं का आनंद उठा सकते हैं।
कितनी है कीमत?
कीमत की बात करें अगर तो TVS X Electric Scooter इस मामले में थोड़ी महंगी पड़ जाती है। इसकी शुरूआती एक्सशोरुम कीमत कंपनी द्वारा 2,49,990 रुपए रखी गई है।