Nissan कंपनी की गाड़ियों को भारतीय मार्केट में काफी पसंद किया जाता है। इस कंपनी ने लगभग हर सेगमेंट में कई बेहतरीन गाड़ियां मार्केट में पेश की है, जिसे ग्राहक भी खूब पसंद करते हैं। अगर आपको भी Nissan की गाड़ियां काफी पसंद हैं और आपका बजट भी कम है, तो कोई बात नहीं, क्योंकि Nissan Magnite आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प हो सकती है, वो भी किफायती कीमत में।
फिलहाल मार्केट में ऐसी बहुत सी गाड़ियां मौजूद हैं, जो ये सभी चीजें ग्राहकों को ऑफर करती हैं। हालांकि Nissan Magnite के आगे सब फीके लगते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस कार में आपको पावरफुल इंजन के साथ धांसू लुक, ब्रांडेड फीचर्स और शानदार माइलेज भी मिल जाता है। साथ ही इसकी कीमत भी काफी कम है। तो आइए जानते हैं इस बेहतरीन कार के बारे में –
इंजन मिलता है बेहद पावरफुल
बता दें कि Nissan Magnite में कंपनी द्वारा 999 सीसी का b4D ड्यूल इंजन लगाया गया है, जो 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है और 72 PS का पावर और 96 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। वहीं इस इंजन के साथ आपको ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और 5 – स्पीड गियर बॉक्स का विकल्प भी देखने को मिल जाता है।
वहीं माइलेज की बात करें अगर तो Nissan Magnite में आपको 17-20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है।
फीचर्स भी हैं झन्नाटेदार
Nissan Magnite को कई आधुनिक और एडवांस फीचर्स से लैस करके मार्केट में पेश किया गया है, जिसमें 7 इंच की TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्राइड ऑटो प्ले और एप्पल कारप्ले, पावर स्टियरिंग, पावर विंडो फ्रंट, ड्यूल एयरबैग और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं। वहीं इसमें एंटरटेनमेंट के लिए JBL साउंड सिस्टम भी मिलता है।
इसके अलावा ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस कार में डिस्क ब्रेक और ड्रम बेग,चाइल्ड सेफ्टी लॉक जैसे स्मार्ट और एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं। बता दें कि ये कार 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है।
कितनी है कीमत?
कीमत की बात की जाए तो Nissan Magnite के बेस वेरिएंट की कीमत महज 6 लाख रुपए से शुरू होती है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट यानी Nissan Magnite 2024 की कीमत 11.2 लाख रुपए तक पहुंच जाती है।