भारतीय मार्केट में इन दिनों स्कूटरों की डिमांड काफी ज्यादा है। बच्चों से बूढ़े तक स्कूटरों की सवारी करना चाहते हैं। हालांकि इस बीच Suzuki Access 125 की लोकप्रियता भी लोगों के बीच कम नहीं है। ये स्कूटर लुक से लेकर माइलेज तक में बेहद शानदार है और इसमें कई दमदार फीचर्स भी मिल जाते हैं।
हालांकि अगर आप बजट की दिक्कत के कारण इस स्कूटर को खरीदने में असमर्थ हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि सेकेंड हैंड स्कूटर भी आपके लिए काफी शानदार विकल्प बन सकती है। फिलहाल Suzuki Access 125 का एक टॉप कंडीशन सेकेंड हैंड मॉडल मार्केट में उपलब्ध है, जिसे आप काफी आसान कीमत में खरीद भी सकते हैं।
Suzuki Access 125 की एक्सशोरुम कीमत
कंपनी द्वारा भारतीय मार्केट में Suzuki Access 125 की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत 82,263 रुपए रखी गई है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 93,026 रुपए (एक्सशोरुम) है।
हालांकि अगर आप इस स्कूटर को खरीदने में असफल हो रहे हैं और आपका बजट उतना नहीं है, तो कोई बात नहीं, क्योंकि आप इस स्कूटर को 20 हजार रुपए से भी कम कीमत में खरीदकर अपना बना सकते हैं।
कहां से खरीदें?
दरअसल, साल 2012 मॉडल Suzuki Access 125 फिलहाल olx.in पर सेलिंग के लिए लिस्ट किया गया है, जो दिखने में काफी टॉप कंडीशन में है। इस स्कूटर को अबतक महज 30,000 किलोमीटर ही चलाया गया है। वहीं इसके ओनर ने इस स्कटूर के लिए सिर्फ 19,000 रुपए की मांग की है।
से में यदि आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको olx.in की वेबसाइट पर जाना होगा, जहां आप इससे जुड़ी सभी जानकारी के साथ इसके ओनर से भी संपर्क कर सकते हैं।
पावरफुल इंजन के साथ माइलेज भी मिलता है दमदार
Suzuki Access 125 में 124 सीसी का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 6750 आरपीएम पर 8.7 पीएस का अधिकतम पावर आउटपुट और 5500 आरपीएम पर 10 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि ये स्कूटर आपको 64 किलोमीटर प्रति लीटर का प्रभावशाली माइलेज देती है।