Mahindra कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में तहलका मचाने वाली है। ब्रांड ने अबतक कई बेहतरीन और पावरफुल गाड़ियां मार्केट में पेश की हैं, लेकिन Mahindra की ये नई कार अब बाकी कंपनियों की हालत खराब करने वाली है।
इसका नाम है Mahindra XUV 3XO, जो बेहद सॉलिड बॉडी और कंटाप लुक के साथ आएगी। साथ ही इसमें आपको ब्रांडेड फीचर्स के साथ काफी शानदार माइलेज भी मिल जाएगा। ऐसे में ये कार लॉन्च के साथ ही लोगों के दिलों पर राज करने वाली है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
कब होगी लॉन्च?
फिलहाल कंपनी द्वारा इस कार के ऑफिशियल लॉन्च का ऐलान तो नहीं किया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो Mahindra XUV 3XO को 29 अप्रैल को भारत में अनविल किया जा सकता है। वहीं मई 2024 में ये कार ऑफिशियली लॉन्च हो सकती है।
ब्रांडेड फीचर्स से लैस होगी Mahindra XUV 3XO
Mahindra XUV 3XO में कंपनी द्वारा ग्राहकों की सुविधा के लिए कई बेहतरीन और धांसू फीचर्स दिए जाने वाले हैं। इस कार में आपको डुअल-पेन पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो से लैस 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार तकनीक भी मिल सकती है।
वहीं इसके अलावा भी आपको इस कार में संभावित तौर पर 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंटीग्रेटेड नेविगेशन सिस्टम के साथ 10.25-इंच ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और साथ ही वायरलेस फोन चार्जिंग फीचर भी मिलने की उम्मीद है।
पावरफुल इंजन से मिलेगा बेहतर परफॉर्मेंस
आपको बता दें कि Mahindra XUV 3XO में 2 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ एक डीजल इंजन का विकल्प भी मिल सकता है।
- इसमें 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 108bhp की पावर जेनरेट करेगा।
- वहीं इसके साथ इस कार में 1.2 लीटरGDi टर्बो इंजन देखने को मिल सकता है, जो 128bhp की पावर पैदा करने वाला होगा।
- इसके अलावा अंत में ये कार 1.5 लीटर डीजल इंजन से भी लैस हो सकती है, जो 115bhp की पावर जेनरेट कर सकेगा।
इस कार के सभी इंजन वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का सपोर्ट दिया जा सकता है। वहीं टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन वेरिएंट में 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।
कितनी हो सकती है कीमत?
फिलहाल Mahindra XUV 3XO की कीमत को लेकर भी कंपनी द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इसे 9 लाख रुपए से 15 लाख रुपए तक की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।