आज के समय में एक बेहतरीन स्पोर्टी लुक वाली बाइक लेना किसका सपना नहीं होता है। सभी लोग अपने चाहनेवालों को एक रापचिक बाइक की राइड पर जरुर ले जाना चाहते हैं। ऐसे में अगर आप भी एक बेहतरीन लुक वाली स्पोर्ट्स बाइक की तलाश में हैं तो KTM Duke 200 आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प बन सकती है। इस बाइक की कीमत भले ही थोड़ी ज्यादा है, लेकिन लुक से लेकर फीचर्स तक में ये बाइक लोगों के दिलों पर राज करती है।
हालांकि अब आपको बजट की चिंता करने की भी कोई जरुरत नहीं है, क्योंकि इस बाइक का एक सेकेंड हैंड मॉडल उपलब्ध है, जिसकी कीमत भी काफी किफायती रखी गई है। ऐसे में आप इस बाइक को आसानी से खरीद भी पाएंगे। तो आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल-
KTM Duke 200 की एक्सशोरुम कीमत
जानकारी के लिए बता दें कि KTM Duke 200 की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत भारत में फिलहाल 1.97 लाख रुपए है। हालांकि ऑनरोड आते-आते इसकी कीमत 2 लाख से भी ऊपर पहुंच जाती है। ऐसे में ये बाइक आम लोगों के बजट से बाहर चली जाती है।
हालांकि अब टेंशन की कोई बात नहीं है, क्योंकि इस बाइक के सेकेंड हैंड मॉडल को आप बड़ी ही आसान कीमत पर खरीदकर अपना बना सकते हैं।
कहां से खरीदें?
दरअसल, हाल ही में 2015 मॉडल KTM Duke 200 को olx.in की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, जो बिल्कुल टॉप कंडीशन में उपलब्ध है। ये बाइक दिल्ली नंबर पर रजिस्टर्ड है और दिखने में नई जैसी ही लग रही है। वहीं इसे अबतक महज 7,789 किलोमीटर ही चलाया गया है।
इस बाइक के लिए इसके ओनर ने 51,000 रुपए की डिमांड की है। ऐसे में यदि आप इस कार को खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको olx.in की वेबसाइट पर जाना होगा, जहां आप इसके बारे में अन्य जानकारी के साथ इसके ओनर से संपर्क भी कर सकते हैं।
KTM Duke 200 का इंजन और माइलेज
बता दें कि KTM Duke 200 में कंपनी द्वारा 199.5 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 25 पीएस की पावर और 19.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स का सपोर्ट भी दिया गया है।
ARAI के मुताबिक, KTM Duke 200 का माइलेज 33 किलोमीटर प्रति लीटर है. यह सभी वेरिएंट के लिए दावा किया गया माइलेज है। वहीं, बाइक के मालिकों के मुताबिक, 200 ड्यूक का रियल माइलेज 34 किलोमीटर प्रति लीटर है।