फ्रांसीसी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी Renault भारतीय मार्केट में पिछले कुछ दशकों में काफी लोकप्रिय साबित हुई है। इस कंपनी द्वारा ग्राहकों की पसंद के अनुसार लगभग हर सेगमेंट में गाड़ियां पेश की गई है, जो कई दमदार फीचर्स के साथ बड़ी कंपनियों की गाड़ियों को भी मात देती हैं। ऐसी ही एक कार है Reanault Triber।
इस कार का डिजाइन तो काफी आकर्षक तो है ही, साथ ही आपको इसमें कई ब्रांडेड और बेहतरीन फीचर्स भी मिल जाते हैं, वो भी काफी किफायती कीमत में। ऐसे में अगर आप कम कीमत में एक बेहतरीन कार खरीदना चाहते हैं, तो Reanault Triber आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन बन सकती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
Reanault Triber के फीचर्स देख हो जाएंगे खुश
Reanault Triber में कंपनी द्वारा कई बेहतरीन और धांसू फीचर्स दिए गए हैं। ऐसे में इस कार में आपको सुविधा के लिए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, ड्राइवर आर्मरेस्ट और पावर्ड ORVM जैसे दमदार फीचर्स मिल जाते हैं।
वहीं सेफ्टी के तौर पर इसमें आपको 15 सेफ़्टी फ़ीचर मिल जाते हैं, जिसमें स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर सीट बेल्ट रिमाइंडर, ऑटोफ़ोल्ड ORVM, और क्रूज़ कंट्रोल शामिल हैं।
इंजन मिलेगा बेहद पावरफुल
जानकारी के लिए बता दें कि Reanault Triber में 1.0-L पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 72bhp की पावर और 96Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। साथ ही इसमें आपको पांच-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का सपोर्ट भी मिल जाता है। वहीं माइलेज की बात की जाए तो इस कार में आपको लगभग 18.2-20kmpl तक का माइलेज देखने को मिल जाता है।
कितनी है कीमत?
कंपनी द्वारा Reanault Triber को काफी किफायती कीमत के साथ मार्केट में पेश किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 5.99 लाख रुपए (एक्सशोरुम) रखी गई है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 8.97 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक पहुंच जाती है।