Video: आखिरी वक्त पर किस्मत ने दिया साथ, लड़के की बच गई जान

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो एक लड़के की किस्मत से जुड़ा हुआ है। लडके की किस्मत ने आखिरी समय पर ऐसा साथ दिया कि उसकी जान बच गई।

बाइक चला रहे लडके पर सांड ने कर दिया था हमला

अक्सर आवारा सांडों के हमले के मामले लगातार सामने आते रहे हैं। इनसे जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी होते रहे हैं जिसे देखने के बाद लोग सांड से बचकर ही निकलना बेहतर समझते हैं। सांड के हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा गया है कि एक लड़का बाइक चला कर आता हुआ दिखाई देता है तभी अचानक से सड़क किनारे पर चल रहा आसान उसको उठाकर पटक देता है और इसी दरमियान बगल से गुजर रहे एक डम्पर के नीचे गिर जाता है। शख्स की किस्मत अच्छी थी जो डम्पर का ड्राइवर यह देख लेता है और समय से गाड़ी को ब्रेक लगा देता है। वीडियो देखकर लगता है कि शख्स की जान तो बच गई मगर उसे काफी चोट लगी है। वहीं आसपास के लोग मौके पर पहुंचते हैं और लड़के की मदद करने लगते हैं।

सांड के हमले को लेकर लोगों ने किये कमेंट

सोशल मीडिया पर एक सांड के द्वारा एक लड़के पर हमले किए जाने के बाद उसकी डंपर के नीचे आने से जान बचने को लेकर वायरल हो रहे वीडियो को ट्विटर अकाउंट की @gharkekaleshmh आईडी से अपलोड किया गया है। वायरल वीडियो को शेयर करते हुए इसकी कैप्शन में लिखा गया है कि Lucky Guy, वही वायरल हो रहे इस वीडियो को अभी तक 1,35,000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं।जबकि हजारों लोगों ने इस वायरल वीडियो पर लाइक की है तो कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट भी किए हैं। एक यूजर्स ने वायरल हो रहे वीडियो पर लिखा है ये काफी किस्मत वाला है। दूसरे यूजर ने लिखा- भाई को आज दूसरी जिंदगी मिली। वहीं एक यूजर ने ड्राइवर की तारीफ करते हुए लिखा- ड्राइवर ने उसकी जान बचा ली। इसी के साथ बाकी के यूजर्स भी लिख रहे हैं कि आवारा पशुओं से सावधान होकर निकल लिए।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।