भारतीय मार्केट में 4 व्हीलर्स की बात आती है, तो ग्राहकों को Maruti कंपनी जरुर याद आती है। बीते कई दशकों से Maruti कंपनी ने भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में अपना रुत्बा कायम कर रखा है। Maruti की लगभग हर एक गाड़ी को ग्राहक काफी पसंद करते हैं। इसमें भी Maruti Suzuki Celerio के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे।
ये कार लॉन्च के बाद से ही जबरदस्त लोकप्रिय हुई है, जो माइलेज से लेकर फीचर्स तक के मामले में ग्राहकों के दिल पर राज करती है। अगर आप भी इस कार को खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपका बजट 4 लाख रुपए तक का ही है, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, इस कार का सेकेंड हैंड मॉडल आपको 4 लाख रुपए से भी कम कीमत में मिलने वाला है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
Maruti Suzuki Celerio की एक्सशोरुम कीमत
Maruti Suzuki Celerio की कीमत की बात करें तो इस कार की शुरूआती कीमत 5.37 लाख रुपए है, जोकि टॉप वेरिएंट में 7.09 लाख रुपए तक पहुचं जाती है। वहीं ऑन रोड आते-आते इस धांसू कार के बेस वेरिएंट की कीमत 5.91 लाख रुपए तक पहुंच जाती है।
हालांकि अगर आपका बजट कम है और इसके कारण अगर आप एक बेहतरीन कार को खरीद नहीं पा रहे हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि हम आपके लिए बेहतरीन ऑफर लेकर आए हैं, जिसके तहत आप इस कार को महज 4 लाख रुपए में ही खरीद सकते हैं।

Maruti Suzuki Celerio का इंजन और माइलेज
बता दें कि Maruti Suzuki Celerio में 1-लीटर का 998 सीसी पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 67 बीएचपी का पॉवर और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इस इंजन में आपको 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड AMT गियरबाॅक्स का विकल्प भी मिल जाता है।
वहीं इसके अलावा आपको सीएनजी वेरिएंट का इंजन भी मिलता है, जो 57 बीएचपी की अधिकतम पावर और 82 एनएम का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इस इंजन के साथ आपको 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है।
वहीं माइलेज की बात आती है तो इस कार में आपको पेट्रोल इंजन में 26 किलोमीटर प्रति लीटर जबकि सीएनजी वेरिएंट में 36 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज मिलता है।
कहां से खरीदें?
दरअसल, आप इस कार के सेकेंड हैंड मॉडल को Olx.in की वेबसाइट से खरीद सकते हैं, जिसे हाल ही में इस वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। बता दें कि साल 2014 मॉडल की ये कार 1st Owner कार है, जो अबतक महज 51,700 किलोमीटर ही चली हुई है।
हालांकि ये कार फिलहाल बिल्कुल टॉप कंडीशन में उपलब्ध है, जिसके लिए इसके ओनर ने महज 3,75,000 रुपए की ही मांग की है। ऐसे में यदि आप इस कार को खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Olx.in की वेबसाइट पर जाना होगा, जहां आप इसके ओनर से संपर्क भी कर सकते हैं।