ऑटोमोबाइल मार्केट में भौकाल मचा रहा है Tata Nexon का ये वेरिएंट, माइलेज से लेकर फीचर्स तक में कोई नहीं दे सकता टक्कर!

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

ऑटोमोबाइल की बात आती है तो Tata की कार ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। खासकर कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में Tata के चाहनेवालों की कोई कमी नहीं है। बीते साल Tata ने कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में अपनी एडवांस फीचर्स और पावरफुल इंजन से लैस कार Tata Nexon को लॉन्च किया था, जिसने बाजार में आते ही ग्राहकों को अपना दीवाना बना लिया था।

अबतक इस कार के कई वेरिएंट लॉन्च किए जा चुके हैं, लेकिन इसके सभी वेरिएंट को भारतीय ग्राहकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया है। ऐसे में अब कंपनी द्वारा Tata Nexon के एक नए वेरिएंट को मार्केट में पेश किया गया है, जिसका नाम है Tata Nexon Facelift। इस कार में आपको पहले के मुकाबले काफी बेहतर माइलेज के साथ फीचर्स भी दिए गए हैं। तो आइए जानते हैं इस नए वेरिएंट के बारे में सभी डिटेल्स –

Tata Nexon Facelift के फीचर्स हैं पहले से बेहतर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Tata Nexon Facelift में पहले के मुकाबले कई अपग्रेडेड और नए फीचर्स दिए गए हैं। इस कार में आपको 0.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलैस फोन चार्जिंग और हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट, क्रूज़ कंट्रोल और पैडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

परफॉर्मेंस के मामले में भी है पहले से बेहतर

बता दें कि Tata Nexon Facelift में दो इंजन विकल्प देखने को मिल जाते हैं। इसमें पहले नबंर पर 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 120 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरे इंजन विकल्प में 1.5-लीटर डीजल इंजन है, जो 110 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क पैदा करता है।

Tata Nexon Facelift का माइलेज

माइलेज के मामले में भी Tata Nexon Facelift पहले से बेहतर है। इसमें पेट्रोल वेरिएंट में आपको लगभग 17.01 किलोमीटर प्रति लीटर जबकि डीजल वेरिएंट में लगभग 24.08 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल जाता है।

कितनी है कीमत?

कीमत की बात की जाए तो इस कार को कंपनी द्वारा 8.15 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर पेश किया गया है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 15.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक पहुंच जाती है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.