सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो एक बाइक से जुड़ा हुआ है जो की ट्रैफिक में फंसी हुई है लेकिन उस बाइक को लोग मुड़-मुड़ कर जरूर देख रहे हैं और बाइक चलाने वाले को घोस्ट राइडर कह रहे हैं।
बेंगलुरु की सड़क पर दौड़ती दिखी गजब की बाइक
इंटरनेट की दुनिया में रोजाना तरह-तरह की वीडियो वायरल होते रहते हैं। वायरल वीडियो में पहुंचे बाइक से जुड़े भी होते हैं जो की अपनी ओर आकर्षित करने का काम करते हैं तो कुछ वीडियो स्टंट से भी जुड़े हुए सामने आते हैं। लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वह एक अजीबोगरीब बाइक से जुड़ा हुआ है। जिसे देखने के बाद आप भी हैरत में पड़ जाएंगे और कहेंगे इसका हैंडल कहां है। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया है कि बेंगलुरु की ट्रैफिक सड़क पर एक शख्स अचानक से फंस जाता है। यहां आस-पास खड़े लोग बाइक को देखने लगते हैं। बाइक को देखने के बाद बस उसको देखते ही रह जाते हैं। बाइक हैंडल इतनी ऊंचाई पर लगाया गया है जिसे देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया। वही बाइक चलाने वाला शख्स बैठकर नहीं बल्कि खड़े होकर बाइक को चलाता हुआ दिखाई दिया। वही ट्रैफिक में फंसे घोस्ट राइडर पर ही लोगों की नज़रें टिकी रही।
वायरल वीडियो को लेकर लोग कर रहे कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बाइक के वीडियो को इंस्टाग्राम पर m_r_b_o_s_s_ नाम के यूजर ने शेयर किया है। वही वायरल हो रहे वीडियो पर 94 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं जबकि 45 लाख से ज्यादा लोग इस वायरल वीडियो को देख चुके हैं। जबकि कई लोगों ने वायरल वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट भी किए हैं। एक यूजर्स ने वायरल वीडियो पर लिखा है कि ये तो मीसो से ऑर्डर किया हुआ घोस्ट राइडर लग रहा है। दूसरे ने लिखा- मुझे पता है कि ये कहां जा रहा है, ये हड्डियों के डॉक्टर के पास अपने कंधे के इलाज के लिए जा रहा है। तीसरे ने लिखा- ऐसे लोग छपरी प्रो कहलाते हैं। कई लोगों ने वीडियो देखने के बाद शख्स को ‘इंडियन घोस्ट राइडर’ का खिताब दिया। वही बाकी के यूजर्स भी वायरल वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।