भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान MS Dhoni के बाइक लव के बारे में कौन नहीं जानता। धोनी को बाइक्स की राइड के साथ उन्हें कलेक्ट करना भी काफी पसंद है। उनके बाइक कलेक्शन में कई बेहतरीन और लग्जरी बाइक शामिल हैं और अक्सर उन्हें बाइक की सवारी करते देखा भी जाता है, जिसकी वीडियोज सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल होती हैं।
हालांकि हाल ही में धोनी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कैप्टन कूल बाइक नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक साइकिल की सवारी करते नजर आ रहे हैं। ये एक मेड-इन-इंडिया फोल्डेबल इलेक्ट्रिक साइकिल है, जो कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है और इसमें बेहतरीन पावर भी मिल जाता है। तो आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में पूरी डिटेल्स –
MS Dhoni की फोल्डेबल इलेक्ट्रिक साइकिल में क्या है खास?
आपको बता दें कि धोनी जिस इलेक्ट्रिक साइकिल की सवारी करते हुए नजर आए हैं उसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है और इसे चलाने के लिए किसी लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन की जरुरत नहीं पड़ती है।
बता दें कि इस इलेक्ट्रिक साइकिल में 12.75 Ah की क्षमता वाला बैटरी पैक दिया गया है, जो इसे सिंगल चार्ज में लगभग 60 किलोमीटर तक की रेंज देता है। वहीं इसके साथ ही ये इलेक्ट्रिक साइकिल 7-स्पीड शिमैनो गियर सिस्टम से भी लैस है।
फीचर्स के तौर पर इस इलेक्ट्रिक साइकिल में एलईडी डिस्प्ले और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ कई और एडवांस फीचर्स मिल जाते हैं। इसके साथ ही ये इलेक्ट्रिक साइकिल पैडल के साथ और ऑटोमैटिक मोड दोनों में आराम से चल जाती है।