भारत में लॉन्च हुआ Poco का ये 6GB RAM और 5000mAh बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन, कीमत 8 हजार से भी कम

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

भारतीय मार्केट में वैसे तो एक से बढ़कर एक दमदार और लग्जरी स्मार्टफोन आते रहते हैं। हालांकि कई स्मार्टफोन की कीमत काफी ज्यादा होने की वजह से कुछ गरीब वर्ग के लोग उन्हें खरीद नहीं पाते। ऐसे में ऐसे ही ग्राहकों के लिए Poco ने अपना नया लो बजट स्मार्टफोन मार्केट में पेश कर दिया है, जिसमें काफी कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस देखने को मिल जाते हैं।

Poco के इस नए और सस्ते स्मार्टफोन का नाम है – POCO C61, जो 8 हजार से भी कम कीमत रेंज में लॉन्च किया गया है और 28 मार्च से इसकी बिक्री भी शुरू हो जाएगी। इस स्मार्टफोन में आपको 6GB RAM और 5000mAh बैटरी के साथ कई और बेहतरीन और दमदार फीचर्स मिल जाते हैं। तो आइए जानते हैं POCO C61 के बारे में सारी डिटेल्स –

NamePOCO C61
Display6.71 Inch IPS LCD HD+ Display
ProcessorHelio G36
Front Camera5MP
Rear Camera8MP + AI
Operating System
Battery5000mAh

बेहतरीन स्पेसिफिकेशंस से लैस है POCO C61

डिस्प्ले – POCO C61 में 6.71 इंच का IPS LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसपर 1650 x 720 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस मिल जाती है। वहीं ये स्मार्टफोन गोरिल्ला ग्लास 3 के प्रोटेक्शन के साथ आता है।

प्रोसेसर – मल्टीटास्किंग से लेकर गेमिंग तक में सक्षम बनाने के लिए POCO C61 को एंट्री लेवल का ऑक्टा कोर हेलियो जी36 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है, जो इस स्मार्टफोन को 2.2GHz तक की स्पीड प्रदान करता है।

कैमरा – फोटोग्राफी के लिए POCO C61 में AI तकनीक वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 8MP के प्राइमरी लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 5MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

बैटरी – आपकी जानकारी के लिए बता दें कि POCO C61 को लंबे बैकअप के लिए 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं इसके साथ आपको 10W चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।

VariantsPrice
4GB RAM + 64GB StorageRs. 7,499
6GB RAM + 128GB StorageRs. 8,499

कितनी कीमत में हुआ है लॉन्च?

बता दें कि POCO C61 को 2 स्टोरेज वेरिएंट के साथ भारत में लॉन्च किया गया है, जिसमें –

  • 4GB रैम +64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये रखी गई है।
  • वहीं 6GB रैम +128GB स्टोरेज वेरिएंट को 8,499 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है।
Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.