MP: महाकाल मंदिर में झुलसे लोगों से मिलने पहुंचे सीएम मोहन यादव

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

मध्य प्रदेश के उज्जैन में भस्म आरती के दौरान अचानक से आग लग जाने के बाद 14 लोग बुरी तरीके से झुलस गए थे जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनका हाल-चाल जानने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे जहां उन्होंने हादसे में झुलसे लोगों का हाल-चाल जाना।

झुलसे हुए लोगों से मिले मोहन यादव

मध्य प्रदेश के उज्जैन में होली के दिन अचानक से कोहराम का मातम छा गया था। यहां होली के अवसर पर भस्म आरती का आयोजन किया जा रहा था। तभी अचानक से आरती के द्वारा भीषण आग लग गई और इसकी चपेट में 14 लोग आ गए। जिसमे मंदिर के पुजारी भी शामिल हैं। इस हादसे की जानकारी जब प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को हुई तो उन्होंने अपने सभी कार्यक्रम रद्द करते हुए घायलों से मुलाकात करने के लिए अस्पताल में पहुंच गए। यहां उन्होंने अस्पताल में भर्ती लोगों का हाल-चाल जाना और डॉक्टर से कहा कि इन सब का बेहतर इलाज किया जाए।

हादसे में झुलसे लोगों को मिलेगा मुआवजा

उज्जैन में भस्म आरती के दौरान 14 लोगों के झुलस जाने के मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लोगों से मुलाकात की तो उन्हें आश्वासन दिया कि आपको प्रदेश सरकार की तरफ से 1-1 लाख रूपये का मुआवजा दिया जाएगा। इस मामले में मजिस्ट्रेट के द्वारा जांच कराई जाएगी और उसके बाद घायल हुए लोगों को मुआवजा देने का काम किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा है कि अच्छा इलाज हो सके और आप लोग जल्द स्वस्थ हो सके इसी को लेकर हम भगवान से प्रार्थना भी करते हैं। वही देश के प्रधानमंत्री ने भी इस घटना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को आदेश दिए हैं कि आप जांच करवाइए आगे ऐसी घटना कभी भी ना घटे।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।