Video: चलती स्कूटी पर शख्स ने मौत को दावत देने वाला किया काम, जूम मीटिंग करता दिखा शख्स

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो एक शख्स से जुड़ा हुआ है जो की मौत को दावत देने वाला काम करता हुआ दिखाई दिया। यहां शख्स ने स्कूटी पर कुछ ऐसा काम किया जिसे देखने के बाद लोगों ने शख्स को नसीहत दी।

चलती स्कूटी पर ज़ूम कॉल करता दिखा शख्स

आजकल भाग दौड़ की दुनिया में हर किसी के पास टाइम की बड़ी अहमियत है। ऐसे में लोग जल्दी-जल्दी सब काम करना चाहते हैं। लेकिन कभी-कभी जल्दी का काम शैतान का भी बन जाता है और लोग जल्दी के काम में फंस भी जाते हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर एक के शख्स का वीडियो इस वक्त तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा गया है कि एक शख्स स्कूटी चलाता हुआ दिखाई देता है। शख्स के आगे एक लैपटॉप दिखाई देता है और कान में वह एअरफोन लगाया हुआ दिखता है। वही पीछे चल रहा शख्स उसका वीडियो बना लेता है। फिर बाद में वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करता है तो लोग वीडियो को लेकर तरह-तरह के कमेंट करते हैं और नसीहत देते हैं।

वायरल वीडियो को लेकर लोगों ने किये कमेंट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को peakbengaluru नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ एक कैप्शन भी दिया गया है जिसमें लिखा है- Bengaluru is not for beginners. वायरल हो रहे वीडियो पर अभी तक 1800 से ज्यादा लोगों ने लाइक किए हैं तो वहीं डेढ़ लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को अभी तक देख चुके हैं। वही वीडियो को लेकर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट भी किए हैं। एक यूजर्स ने वायरल हो रहे वीडियो पर लिखा है।आखिर क्या मजबूरी रही होगी। दूसरे ने लिखा- ऑफिस में हफ्ते के 70 घंटे काम करने के बाद भी समय कम पड़ गया होगा। तीसरे ने मजेदार तरीके से लिखा- कंपनी के लैपटॉप के साथ लोग ऐसा ही करते हैं। चौथे यूजर ने लिखा- काम तो होते रहेगा भाई, पहले अपनी जिंदगी बचा। एक अन्य यूजर ने लिखा- Work From Traffic. वहीं इसी के साथ-साथ और भी यूजर्स अपने-अपने कमेंट लिख रहे हैं।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।