भारत से विलुप्त हो चुके गिद्धों का झुंड अचानक से एक जिले में दिखाने के बाद लोगों ने यह नजर अपने मोबाइल में कैद कर लिया। लोगों ने कहा पहली बार मैंने हकीकत में गिद्ध को देखा है।
मृत जानवर को खाते दिखें गए
वैसे तो देश से गिद्ध पूरी तरीके से विरोध हो चुके हैं। कुछ ही लोग होंगे जिन्होंने गिद्ध को देखा होगा लेकिन एक बार फिर से युद्ध को देखने का नजारा यूपी के बाराबंकी से सामने आया है यहां एक नहीं दो नहीं बल्कि कई सारे गिद्ध एक साथ दिखाई दिए। जो की एक मरे हुए जानवर को खाते हुए दिखें। जब लोगों को गिद्ध के बारे में जानकारी हुई तो भारी संख्या में लोग गिद्ध कों देखने के लिए मौके पर पहुंच गए जहां उन्होंने अपनी आंखों से कई गिद्ध को एक साथ देखा। लोगों ने इस खूबसूरत नजारे को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। अब यह नजारा लोग अपने मोबाइल फोन पर देख पा रहे हैं।
गिद्धों की हिफाजत के लिए वन विभाग ने बनाई टीम
हैदरगढ़ और दरियाबाद इलाके में भारी संख्या में गिद्धों का झुंड दिखाई देने के बाद जब इसकी जानकारी वन विभाग की टीम को हुई तो वन विभाग के अधिकारी आकाशदीप ने गिद्धों की रक्षा करने के लिए टीम गठित कर दी।इस मामले में वन विभाग के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह खुशी की बात है कि इतनी संख्या में गिद्ध एक साथ दिखाई दिए हैं। क्योंकि गिद्धों के होने से पर्यावरण स्वस्थ बना रहेगा।अगर इस वक्त पूरे देश में गिद्धों की संख्या की बात की जाए तो 95% गिद्ध अब नहीं है। प्रदेश में बस 5% गिद्ध पाए जाते हैं। हालांकि गिद्धों की संख्या में अभी इजाफा होता हुआ दिखाई दे रहा है। यह खुशी की बात है और गिद्धों की रक्षा के लिए हमने टीम को भी गठित कर दिया है।