Video: जेल में शराबी को पुलिस ने किया बंद, तो सुनाने लगा फिल्मी गाने

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

सोशल मीडिया पर एक शराबी का वीडियो इस वक्त तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा गया है कि एक शराबी को पुलिस जेल में बंद कर देती है लेकिन बाद में वह फिल्मी गाने गाने लगता है जिसके बाद पुलिस वाले भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं।

शराबी ने जेल में गया मुझे जीने का शौक नहीं

सोशल मीडिया पर लोगों के कारनामों के वीडियो रोजाना वायरल होते रहते हैं। ज्यादातर वीडियो लोगों को हंसाने का काम करते हैं। लोगों को हंसने से जुडा एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक आरोपी जेल के अंदर बंद दिखाई देता है और वह शराब के नशे में फिल्मी गाने-गाने लगता है। दरअसल बताते चलें कि पुलिस एक शराबी को झगड़े के मामले में थाने लेकर पहुंची थी यहां आरोपी को जेल में डाल दिया जाता है। तो वह शराब के नशे में फिल्मी गाने गाने लगता है। शराबी गाता है कि मुझे जीने का शौक नहीं फिर भी जीता हूं गम भुलाने को। यह गाना कुली मूवी का है और इसमें ऋषि कपूर शराब को पीते हुए दिखाई देते हैं। इसी वीडियो को लेकर शराबी ने भी यही गाना गया और अपना दर्द बयां किया।

जेल में बंद शराबी के वीडियो पर लोगों ने किया मजेदार कमेंट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शराबी जेल में गाना गाता हुआ दिखाई देता है और पास में महिला पुलिसकर्मी उसके गाने पर हंसती हुई दिखाई देती है। बता दे इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर shiya_thakur_si नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा जाता है “और करो शराबी को जेल में बंद”। इस वायरल वीडियो पर अभी तक 4 लाख 13 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किए हैं। वही इस वीडियो का लोगों ने मजेदार कमेंट भी किये। एक यूजर्स ने लिखा किसने बंद किया मेरे आशिक को। दूसरे यूजर ने लिखा- उसे बाहर निकालो सर वो गलती से पिया था। तीसरे यूजर ने लिखा- ये तो शबनम का आशिक है। एक अन्य यूजर ने लिखा- लैला और मजनू से बड़ा आशिक निकला ये तो। इसी के साथ-साथ बाकी के यूजर्स भी शराबी को लेकर मजेदार कमेंट करते हुए दिखाई दिए।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।