ग्लोबल मार्केट में अपने सस्ते बजट वाले लेकिन बेहतरीन फीचर्स से भरपूर स्मार्टफोन के लिए जाने जाने वाली कंपनी Poco अब एक बार फिर भारतीय मार्केट में बड़ा उलटफेर करने वाली है। दरअसल, कंपनी ने अपने नया और लेटेस्ट लो बजट स्मार्टफोन POCO C61 को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने का फैसला कर लिया है।
हाल ही में कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है, जिसके तहत ये पता लगा है कि ये स्मार्टफोन 26 मार्च को भारतीय मार्केट में एंट्री करेगा। वहीं भले ही ये स्मार्टफोन लो बजट होगा, लेकिन फीचर्स के मामले में ये किसी भी तरह से किसी मिड रेंज बजट वाले स्मार्टफोन से कम नहीं होगा। तो आइए जानते हैं POCO C61 के फीचर्स के बारे में –
Variant | Price (Expected) |
4GB रैम + 64GB स्टोरेज | Rs. 7,499 |
6GB रैम + 128GB स्टोरेज | Rs. 8,499 |

POCO C61 के स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले – बता दें कि POCO C61 में 6.71 इंच का IPS LCD HD+ डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जिसपर 1650 x 720 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस दी जा सकती है। इसके साथ ही ये स्मार्टफोन गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आ सकता है।
प्रोसेसर – बेहतर परफॉर्मेंस के लिए POCO C61 में एंट्री लेवल हेलियो जी36 चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है, जो इस स्मार्टफोन को गेमिंग में भी सक्षम बनाएगा।
कैमरा – फोटोग्राफी के लिए POCO C61 में डुअल कैमरा मिलना कंफर्म है, जिसमें 8-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 0.08-मेगापिक्सल का सपोर्टिव लेंस शामिल हो सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलने की संभावना है।
बैटरी – जानकारी की मानें तो POCO C61 में 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।
कितनी होगी कीमत?
कीमत की बात करें तो POCO C61 एक लो बजट स्मार्टफोन है, जो गरीब वर्ग के लोगों के लिए खास तौर पर काफी बेहतरीन विकल्प बनने वाला है। इस स्मार्टफोन को 2 वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी कीमत कुछ इस प्रकार हो सकती है।
- 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत करीब 7,499 रुपये रखी जा सकती है।
- 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत करीब 8,499 रुपये होने की उम्मीद है।