RAJ: अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे थे लोग, मधुमक्खियां ने कर दिया हमला, 50 लोग घायल

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

राजस्थान में अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे कई लोगों के ऊपर अचानक से मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस हमले में 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए जान उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अचानक से मधुमक्खियों ने कर दिया हमला

राजस्थान में सवाई माधोपुर इलाके के हनुत्या गांव में उस समय अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला जब अचानक से कई लोगों के ऊपर मधुमक्खियों के झुंड रहे हमला कर दिया। इस घटना में कई लोग घायल हो गए। बताते चले कि एक व्यक्ति का देहांत हो गया था जिसके बाद परिवार और स्थानीय लोग लड़की के शव कों अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान घाट पर पहुंचे हुए थे। अंतिम संस्कार की क्रिया चल रही थी तभी अचानक से मधुमक्खियों के झुंड ने लोगों के ऊपर हमला कर दिया। इस घटना में 50 लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा।

50 में से 10 की हालत गंभीर

सवाई माधोपुर इलाके के हनुत्या गांव में मधुमक्खियों के द्वारा लोगों पर हमले किए जाने के मामले में घायल हुए बाबूलाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि हम अपनी भतीजी के शव को अंतिम संस्कार कराने के लिए ले गए थे तभी मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया जिसमें 50 लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद सभी लोग अस्पताल में पहुंचे जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया तो पता चला कि 10 की हालत नाजुक बनी हुई है। जिनका डॉक्टरों की विशेष टीम की देखरेख में इलाज किया जा रहा है। वहीं कुछ लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।