UP: कार स्टंट दिखाना पड़ा महंगा, सबक सिखाने के लिए पुलिस ने कायवाई

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

उत्तर प्रदेश के इटावा में कार पर स्टंट करना लड़कों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने स्टंट के मामले में लड़कों को सबक सिखाने के लिए उनकी कार का चालान काट दिया और नशीहत दी आगे से ऐसा ना करें।

कार पर जमकर लड़के कर रहे थे डांस

इटावा जिले में पुलिस ने कार पर स्टंट करने के मामले में एक कार का लंबा चौड़ा चालान काटने का काम किया है। पुलिस के द्वारा चालान इसलिए काटा गया कि कुछ लड़के कार पर स्टंट दिखाने का काम कर रहे थे। दरअसल बताते चलें कि कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुमेर सिंह किले रोड से एक वीडियो सामने आया था। जिसमें देखा गया था कि मैनपुरी नंबर की एक गाड़ी सुमेर सिंह किले रोड पर जाती हुई दिखाई दे रही थी जिसमें बैठे लड़के कार पर स्टंट दिखाने का काम कर रहे थे। जब पुलिस की इस वीडियो पर नजर पड़ी तो पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने पर 10500 का चालान काट दिया।

पुलिस ने सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लोगों से की अपील

पुलिस ने जनता से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने को लेकर अपील करने का काम किया है। पुलिस से जनता से अपील की है कि सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति आप लोग नियमों का पालन किया करें। अगर आप बाइक चलाते हैं तो एक बाइक पर दो लोगों से ज्यादा ना बैठाएं और हेलमेट लगाकर चलाएं। वहीं अगर आप कार चलाते है तो आप सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें जिससे आप दुर्घटनाओं का शिकार होने से बच सके। वही वाहनो पर किसी भी तरीके का आप स्टंट ना करें। स्टंट करने से आपकी जान जोखिम मैं आ सकती है। क्योंकि आपका घर पर कोई इंतजार कर रहा है। इस बात का आप हमेशा ध्यान रखें।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।