सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो दो कार और एक बाइक से जुड़ा हुआ है। यहां एक बाइक सवार लड़के ने दोनों कारों के बीच से निकलने की सोची लेकिन अचानक कुछ ऐसा हो गया कि वह मुसीबत में पड़ गया।
दो कारों के बीच से निकलना बाइक सवार को पड़ सकता था महंगा
सोशल मीडिया पर हैरान परेशान कर देने वाले वीडियो रोजाना वायरस होते रहते हैं। वीडियो तो लोगों को इस कदर परेशान कर देते हैं कि वह सोचने पर मजबूर हो जाते हैं। तो कुछ वीडियो लोगों की लापरवाही से भी जुड़े सामने आते हैं जिसके बाद वह मुसीबत में भी पड़ जाते हैं। ऐसा ही लापरवाही जुड़ा एक वीडियो इस वक्त पर सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा वीडियो दो कार और एक बाइक सवार युवक का है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया है कि एक बाइक सवार शख्स जो कि अच्छी खासी स्पीड में बाइक पर सवार है,वो दो तेज गति से चलती कारों के बीच से निकलने की कोशिश करता है।ऐसा करते समय शायद उसके दिमाग में यह रहता है कि वो आसानी से निकल जाएगा, लेकिन मुसीबत उसके लिए तब बनती है जब उसकी बाइक के आस पास बंधा सामान उन कारों से टकरा जाता है और वो शख्स बुरी तरह से सड़क के किनारे जाकर गिर पड़ता है। फिर बाद में उसे लड़के को उठाने का काम किया जाता है।
Who was at fault? pic.twitter.com/8VjK2m8DJm
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) March 17, 2024
बाइक सवार को लेकर लोगों ने किया तरह-तरह के कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं बाइक से बाहर लड़के के वीडियो को cctvidiots नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को अभी तक 4000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं जबकि 4.6 से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। वही वायरल हो रहे वीडियो को लेकर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा बाइक सवार पागल शख्स है। एक और यूजर ने लिखा। यह ड्राइव करने का एक दम गलत तराका है। वही बाकी के यूजर्स कमेंट करते हुए देखिए और उन्होंने लिखा है कि जरा सी लापरवाही आपको मुसीबत में डाल सकती थी आगे से ध्यान रहे कि आप देरी से घर पहुंच सकते हैं लेकिन जल्दी से घर नहीं पहुंच सकते।