Toyota की कारों का भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में हमेशा से ही अलग रुत्बा रहा है। लुक की बात हो या फिर माइलेज और सॉलिड ब्लिड क्ववालिटी की, Toyota हमेशा ग्राहकों की उम्मीदों पर खड़ी उतरी है। ऐसी ही एक कार है Toyota Raize जिसने फिलहाल मार्केट में कई लोकप्रिय गाड़ियों की छुट्टी कर रखी है।
Toyota Raize लुक के मामले में सबसे एक लेवल आगे तो है ही, साथ ही इसमें सॉलिड इंजन के साथ बेहतरीन मजबूती और शानदार फीचर्स भी मिल जाते हैं। तो आइए जानते हैं Toyota Raize के बारे में –

Toyota Raize है कई बेहतरीन फीचर्स से लैस
फीचर्स की बात करें तो Toyota Raize अपने सेगमेंट में कई SUVs की बाप है। इस कार में आपको कई एडवांस और आधुनिक फीचर्स मिल जाते हैं, जिसमें बड़ा फ्रंट ग्रिल, नया बम्पर, नए लुक के अलॉय व्हील्स और पूरी और से नया रियर सेक्शन और साथ ही कई बेहतरीन इंटीरियर फीचर्स भी मिल जाते हैं।
परफॉर्मेंस की बात आती है तो Toyota Raize ग्राहकों के लिए काफी परफेक्ट विकल्प है। इस कार में 1.0 लीटर टर्बो CVT और 1.2-लीटरG CVT के साथ 1.5-लीटर K15C नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल भी देखने को मिलता है, जो 100.6 bhp का अधिकतम पॉवर और 136 NM का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखते हैं।
कितनी है Toyota Raize की कीमत?
कीमत की बात करें तो Toyota Raize को भारतीय मार्केट में 10 लाख रुपए तक की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 16 लाख रुपए एक्सशोरुम तक पहुंच जाती है।