Honor कंपनी ने MWC 2024 में ही अपना नया टैबलेट डिवाइस Honor Pad 9 पेश किया था, जिसके लुक से लेकर फीचर्स तक ने सभी को पहली नजर में दीवाना बना लिया था। इसके बाद से ही सभी इस टैबलेट के लॉन्च का इंतजार कर रहे थे और ग्राहकों का ये इंतजार बहुत जल्द ही समाप्त होने वाला है।
दरअसल, कंपनी ने हाल ही में ये अनाउंस कर दिया है कि Honor Pad 9 भारत में लॉन्च के लिए तैयार है और जल्द ही भारतीय मार्केट में बिक्री के लिए भी उपलब्ध हो जाएगा। ऐसे में अब भारतीय ग्राहकों को जल्द ही Honor की तरफ से ये बड़ा और फीचर्स से भरपूर सरप्राइज मिलने ही वाला है। तो आइए जानते हैं Honor Pad 9 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में –

Honor Pad 9 के स्पेसिफिकेशंस (ग्लोबल)
डिस्प्ले – जानकारी के लिए बता दें कि Honor Pad 9 में हाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 12.1-इंच, 2.5K एलसीडी डिस्प्ले देखने को मिलती है, जिसमें यूजर्स की आंखों की सुरक्षा के लिए टीयूवी रीनलैंड रेटिंग से लैस डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है।
प्रोसेसर – आपको बता दें कि बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Honor Pad 9 में 4nm फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इस टैबलेट को एंड्रॉइड 13 आधारित मैजिकओएस 7.2 पर लॉन्च किया गया है।
कैमरा – फोटोग्राफी के लिए Honor Pad 9 में गोलाकार मॉड्यूल वाला कैमरा दिया गया है, जिसमें 13MP का रियर कैमरा और साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा शामिल हैं।
बैटरी – पावर बैकअप के तौर पर Honor Pad 9 में 8300mAh की बड़ी बैटरी दी है। साथ ही इसे चार्ज करने के लिए आपको कंपनी की तरफ से 35W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जाता है।

कितनी हो सकती है कीमत?
Honor Pad 9 को ग्लोबल मार्केट में EUR 349 की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। भारतीय करेंसी में ये कीमत लगभग 31,000 रुपये के करीब हो जाती है। वहीं इसके साथ ही सुत्रों का कहना है कि इस टैबलेट को भारत में करीब 28,000 रुपये से कम की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वहीं ये भी बता दें कि Honor Pad 9 के साथ Honor Bluetooth Keyboard बिल्कुल फ्री मिलने वाला है।