मार्केट में जल्द आने वाला है Oppo का बाप, 8GB RAM और 5,000mAh बैटरी सहित मिलेंगे कई ढेरों फीचर्स

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में बात जहां गरीबों की आती है, तो वो ज्यादातर सस्ते बजट वाले स्मार्टफोन ही लेना पसंद करते हैं। ऐसे में सभी कंपनियां लो बजट वाले स्मार्टफोन को ही मार्केट में पेश करने में लगी रहती हैं। इस बीच अब ग्राहकों की इस डिमांड को देखते हुए Lava ने जल्द ही अपना सस्ता बजट वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने का फैसला कर लिया है।

इस स्मार्टफोन का नाम है – Lava O2, जिसमें काफी किफायती कीमत में कई बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस मिलने वाले हैं। ये स्मार्ट फोम आने वाले समय में गरीबों के लिए सबसे अच्छा विकलप रहेगा। तो आइए जानते हैं इस धांसू स्मार्टफोन के बारे में –

Lava O2 होगा कई बेहतरीन फीचर्स से भरपूर

दरअसल, ये स्मार्टफोन बहुत जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च होने वाला है। हालांकि लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशंस अमेजन की वेबसाइट पर लिस्ट हो गए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इसके लीक स्पेसिफिकेशंस के बारे में –

डिस्प्ले – अमेजन की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक Lava O2 में 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है। वहीं इस स्क्रीन पर 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी देखने को मिल जाएगा।

प्रोेसेसर – Lava O2 में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए यूनिसोक टी616 आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने की बात सामने आई है। साथ ही अमेजन पर लिस्ट की गई जानकारी में बताया गया है कि ये स्मार्टफोन Android 13 ओएस पर लॉन्च किया जाएगा।

कैमरा – Lava O2 स्मार्टफोन में मिलने वाले कैमरा या लेंस को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है।

बैटरी – अमेजन लिस्टिंग में बताया गया है कि Lava O2 स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी दी जाने वाली है। वहीं इसके साथ ही इसमें चार्जिंग के लिए 18वॉट फास्ट चार्जिंग दिए जाने की बात सामने आई है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.