Video: दादी अम्मा ने ऐसा किया डांस अच्छे-अच्छो के उड़ गए होश

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

सोशल मीडिया पर डांस जुड़ा एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इसमें एक दादी अम्मा ऐसा डांस कर रही है कि जिसे देखने के बाद अच्छे अच्छो के होश उड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो देखने के बाद लोग दादी अम्मा की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

दादी अम्मा के डांस को देखकर हर किसी के चेहरे पर आ गई मुस्कान

इंटरनेट की दुनिया में डांसिंग को लेकर लोग तमाम मेहनत करते हैं और सोशल मीडिया पर छाने की कोशिश करते हैं। कुछ लोग तमाम रुपया खर्च कर देते हैं लेकिन कुछ लोग बिना रुपए खर्च किए हुए ऐसे फेमस हो जाते हैं। इन सब से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दादी अम्मा ऐसा डांस कर रही है कि जिसे देखने के बाद हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। वायरल वीडियो में दादी अम्मा फंक्शन में मौजूद है और यहां अमिताभ बच्चन की लावारिस मूवीस “जिसकी बीवी मोटी उसका भी बड़ा काम है” गाना बज रहा है। ऐसे में दादी अम्मा एक बीयर की बोतल को अपने सिर पर रखती हैं और डांस करने लगते हैं। ऐसा देख आसपास के लोग चौंक जाते हैं और सोचने लगते हैं कि इस उम्र में दादी अम्मा का सिर पर बोतल रख कर डांस करने का अंदाज़ तो बड़ा निराला है। लोग दादी अम्मा के डांस को देखकर खूब खुश होते हैं और जमकर तारीफ करने लगते हैं।

वायरल वीडियो को लेकर एक यूजर ने लिखा “चाचा 420”

सोशल मीडिया पर एक आंटी का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को एक्स पर @desimojito आईडी से अपलोड किया गया है। अभी तक इस वीडियो को 1,56,000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि इन्होंने नाश्ते में बॉबी देओल को खा लिया।’ वही वायरल हो रहे वीडियो को लेकर लोगों ने अपने कॉमेंट देना भी शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा- बॉबी देओल की असली कोरियोग्राफर। दूसरे यूजर ने लिखा- हमेशा लड़के ही सभी मजे क्यों करे? तीसरे यूजर ने लिखा- आंटी ने तो कमाल कर दिया। एक अन्य यूजर ने लिखा- चाची 420। इसी के साथ-साथ अन्य लोगों ने भी अपने-अपने अंदाज में कमेंट किया।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।