दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी Tesla के बारे में आज कौन नहीं जानता। इस कंपनी ने अबतक ग्लोबल मार्केट में कई दमदार इलेक्ट्रिक गाड़ियां पेश की हैं, जिसमें से एक Tesla Model S Plaid भी है। Tesla की इस कार के बारे में कुछ कहने से पहले ये जान लेना जरुरी है कि इस कार को दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार का खिताब हासिल है।
इस कार को अभी भारत में लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन इसका लुक काफी किलर है। इतना ही काफी नहीं है, क्योंकि इसके अलावा भी Tesla Model S Plaid में कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लग्जरी इंटीरियर और काफी लंबी रेंज भी देखने को मिल जाती है। ऐसे में आइए जानते हैं Tesla Model S Plaid के बारे में –

Tesla Model S Plaid के फीचर्स हैं सुपर लग्जरी
फीचर्स की बात हो अगर तो Tesla Model S Plaid ग्राहकों के लिए एक लग्जरी फीचर्स वाला पैक है, क्योंकि इस कार में आपको कई लग्जरी और प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इसमें 2200 x 1300 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाला 17 इंच का लैंडस्केप टचस्क्रीन, वायरलेस कंट्रोलर, 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, के साथ और भी कई एडवांस लेवल के फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
वहीं Tesla Model S Plaid की सबसे बड़ी खासियत है इसका परफॉर्मेंस। इस कार में कंपनी द्वारा बेहद ही ओवरपावरफुल बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल किया गया है, जिसके तहत ये कार सिंगल चार्ज में लगभग 627 किलोमीटर तक की रेंज दे पाती है।

वहीं इस कार की टॉप स्पीड लगभग 250 किलोमीटर प्रति घंटा है। बता दें कि Tesla Model S Plaid को दुनिया की सबसे तेज स्पीड पकड़ने वाली कार भी कहा जाता है, क्योंकि ये महज 2 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती है।
कितनी होगी कीमत?
कीमत की बात करें तो जाहिर तौर पर Tesla कंपनी अपनी लग्जरी गाड़ियों के लिए ही जानी जाती है। हालांकि उम्मीद है कि Tesla Model S Plaid को भारतीय मार्केट में 55 लाख रुपये से लेकर 60 लाख रुपये तक की अनुमानित कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।