सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला ने प्रेशर कुकर का ऐसा इस्तेमाल किया कि देखने वाले दंग रह गए और सोचने लगे कि प्रेशर कुकर से ऐसा भी हो सकता है।
महिला ने प्रेशर कुकर से की कपड़े पर प्रेस
सोशल मीडिया पर एक वीडियो लोगों को हैरत में डालने वाला काम कर रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को जिसने भी देखा वह दंग रह गया और सोचने पर मजबूर हो गया कि प्रेशर कुकर से भी ऐसा हो सकता है। दरअसल सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में साफ तौर पर देखा गया है एक महिला इलेक्ट्रिसिटी का बिल बचाने के लिए एक इंडक्शन का इस्तेमाल करती है और उस पर प्रेशर कुकर को रख देती है। महिला एक साथ दो काम करने की कोशिश करती है पहले महिला प्रेशर कुकर के सहारे खाना बनाती है फिर बाद में प्रेशर कुकर को हाथ में पड़कर रूम में ले जाती है और बेड पर रखी टी-शर्ट पर प्रेस करने लगती है। ऐसा देखकर हर कोई हैरत में पड़ जाता है कि कभी प्रेशर कुकर से भी ऐसा हो सकता है।
save electricity, save environmentpic.twitter.com/ibYeGxdAXl
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) March 12, 2024
वायरल वीडियो को लेकर लोग कर रहे कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को ट्विटर अकाउंट @coolfunnytshirt से अपलोड किया गया है और इस वीडियो को अभी तक 2,92000 लोगों ने देखा भी लिया है। वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- मैंने कभी प्रेशर कुकर का ऐसा क्रिएटिव इस्तेमाल नहीं देखा, बहुत खूब। दूसरे यूजर ने लिखा- वो स्त्री है, इस्त्री कर सकती है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है “बिजली बचाओ पर्यावरण बचाओ”।