Pure EV ने पेश की अपनी बेहतरीन लुक वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत महज 82,500 और रेंज मिलेगी 92km

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

भारतीय मार्केट में इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। इसे देखकर अलग-अलग इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियां भारतीय मार्केट में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के पेश करती जा रही हैं, जिसमें सबसे ज्यादा स्कूटरों की संख्या ही है। इस बीच हाल ही में Pure EV ने अपनी एक नई और बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में पेश किया है, जिसका नाम है – PURE EV ETrance Plus।

बता दें कि इस स्कूटर में आपको कई दमदार फीचर्स के साथ धांसू रेंज भी मिल जाती है, वो भी काफी किफायती कीमत पर। साथ ही इसका लुक काफी क्यूट है, जिसकी वजह से ग्राहक इसे और भी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं PURE EV ETrance Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में –

NamePURE EV ETrance Plus Electric Scooter
Battery Capacity1.8kwh
Motor Capacity1000W
Range92 km
Top Speed25 km/Hr

छोटा पैकेट बड़ा धमाका है PURE EV ETrance Plus

बता दें कि साइज में PURE EV ETrance Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर भले ही छोटा हो, लेकिन इस छोटी साइज की स्कूटर में आपको कई बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं। इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, स्टार्ट बटन, यूएसबी पोर्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म और नेवीगेशन जैसी सुविधाएं मिल जाती हैं।

वहीं परफॉर्मेंस की बात करें तो PURE EV ETrance Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.8kwh के कैपेसिटी वाले लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो 1000 वाट के बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जुड़ा रहता है।

ऐसे में ये इलेक्ट्रिक स्कटूर सिंगल चार्ज में 92 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है। साथ ही इसकी टॉप स्पीड लगभग 25 km/Hr की है। इसके साथ ही इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने में लगभग 3-4 घंटे का समय लगता है।

क्या है कीमत?

कीमत की बात करें तो PURE EV ETrance Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में 82,500 रुपए की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत पर मार्केट में पेश किया गया है। ऐसे में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कई लोगों के लिए काफी बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.