भारतीय ग्राहकों को Samsung ने एक बड़ा सरप्राइज दिया है। दरअसल, कंपनी ने 11 मार्च को ही अपना बेहतरीन फीचर्स से लैस स्मार्टफोन Samsung Galaxy A35 भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन लुक के मामले में तो शानदार है ही। इसके साथ ही इसमें कैमरे से लेकर बैटरी तक काफी दमदार मिल जाती हैं, जिसके कारण आने वाले समय में ये स्मार्टफोन ग्राहकों की पहली पसंद बन सकता है।
फिलहाल कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन की कीमत को लेकर खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इतना जरुर है कि 15 मार्च से ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि लॉन्च के दौरान इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हो चुका है, तो आइए एक नजर डालते हैं Samsung Galaxy A35 के दमदार स्पेसिफिकेशंस पर –

Name | Samsung Galaxy A35 |
Processor | Exynos 1380 (5nm) |
Front Camera | 13MP |
Rear Camera | 50MP+8MP+5MP |
Display | 6.6 Inch Super AMOLED |
Battery | 5000mAh |
Operating System | Android 14 |
Samsung Galaxy A35 में क्या-क्या है खास?
डिस्प्ले – Samsung Galaxy A35 में डिस्प्ले के तौर पर आपको 6.6 इंच की सुपर AMOLED स्क्रीन मिल जाती है, जिसपर FHD+ 1080 x 2340 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 16M कलर डेप्थ और 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
प्रोसेसर – बेहतर परफॉर्में के लिए कंपनी ने Samsung Galaxy A35 में ऑक्टा कोर Exynos 1380 चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो 5-नैनोमीटर फेब्रिकेशन तकनीक पर बना है। ऐसे में ये प्रोसेसर हैवी गेमिंग को भी स्मूथली संभालने में सक्षम है। बता दें कि ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
रियर कैमरा – फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy A35 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) तकनीक से लैस 50MP के प्राइमरी कैमरे के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5MP मैक्रो लेंस भी मौजूद है।
फ्रंट कैमरा – Samsung Galaxy A35 में सेल्फी लवर्स के लिए 13MP का शानदार फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो यूजर्स को अच्छी सेल्फी और वीडियो कॉलिंग का अनुभव प्रदान करेगा।
बैटरी – पावर बैकअप के लिए Samsung Galaxy A35 को मजबूत 5000mAh की बैटरी के साथ मार्केट में उतारा गया है। साथ ही इसमें 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।