Yamaha की R15 लुक से लेकर फीचर्स तक के मामले में कई सपोर्ट्स बाइक्स से भी ज्यादा लोकप्रिय है। इसका डिजाइन बेहद ही शानदार है और साथ ही ये बाइक काफी पावरफुल इंजन के साथ भी आती है। इसी वजह से ग्राहक भी इस बाइक को काफी ज्यादा पसंद करते हैं।
इस बीच अब कंपनी ने इस बाइक के नए मॉडल यानी Yamaha R15 V4 को भारतीय मार्केट में पेश कर दिया है, जो की अपडेटेड फीचर्स और दमदार और बिल्कुल नए सॉलिड इंजन के साथ आती है। ऐसे में अब ये बाइक ग्राहकों के लिए और भी ज्यादा लोकप्रिय बन सकती है। तो आइए एक नजर डाल लेते हैं Yamaha R15 V4 के फीचर्स और कीमत पर –

Name | Yamaha R15 V4 |
Engine | 155 cc |
Maximum Power | 18.4 PS @ 10,000 RPM |
Maximum Torque | 14.2 Nm @ 7,500 RPM |
Top Speed | 145kmph |
कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है Yamaha R15 V4
फीचर्स के मामले में Yamaha R15 V4 को कंपनी द्वारा कई अपडेटेड और नए फीचर्स से भी लैस किया गया है, जो इस बाइक को पुराने मॉडल के मुकाबले और भी ज्यादा दमदार बनाता है। इस नए मॉडल में आपको डुअल चैनल ABS, बाय-फंक्शनल LED (क्लास D) हेडलाइट, LED पोजिशन लाइट, VVA इंडिकेटर, डिजिटल टैकोमीटर, फ्यूल मीटर और वाई-कनेक्ट (स्मार्टफोन) तो मिलते ही हैं।
इसके साथ ही इस बाइक में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डुअल हॉर्न, गियरबॉक्स पोजिशन इंडिकेटर, क्विकशिफ्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे प्रीमियम सुविधाएं भी कंपनी द्वारा दी जाती हैं।

पावरफुल इंजन के बदौलत मिलेगा बेहतर परफॉर्मेंस
Yamaha R15 V4 में कंपनी द्वारा 155 cc, 4-स्ट्रोक, 4 वॉल्व, लिक्विड कूल्ड, SOHC इंजन दिया गया है, जो इस बाइक को 10,000 RPM पर 18.4 PS की अधिकतम पावर और 7,500 RPM पर 14.2 Nm का पीक टॉर्क पैदा करके देता है। वहीं इस बाइक में आपको 6-स्पीड ट्रांसमिशन का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है।
कितनी है कीमत ?
कीमत की बात करें तो Yamaha R15 V4 की कीमत कंपनी द्वारा 1.81 लाख रुपए की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत पर मार्केट में उपलब्ध कराया गया है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 1.86 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक पहुंच जाती है।