Festive season– देश में जल्दी ही आने वाला है त्योहारों का मौसम,और साथ ही बाज़ार में दस्तक देने वाली है 5 नई शानदार गाड़ियाँ.जैसा कि हम सब जानते ही हैं
कि देश में जल्दी ही त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है हर कंपनी छोटे से लेकर बड़े सामान तक नई-नई चीजों को मार्केट में लॉन्च करना शुरू करने वाली है त्योहारों के मौके पर लॉन्च होने को तैयार 5 शानदार गाड़ियाँ
ऐसे में चार पहिया वाहनों के ब्रांड भी कहां पीछे रहने वाले हैं.और गाड़ियों को लॉन्च करने का इससे ज्यादा शुभ समय और कोई हो भी नहीं सकता.
तो चलिए ज्यादा समय ना बरबाद करते हुए आपको बताते हैं कि कौन सी है वाह तो आप पांच गाड़ियां जो होने वाली हैं लॉन्च
Honda Elevate
होंडा कंपनी जल्दी ही मार्केट में Elevate को लॉन्च करने वाली है.और कहां जा रहा है इसकी टक्कर सीधा हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोज़,स्कोडा कुशाक,जैसी गाडि़यों से होगी.

गाड़ी के अंदर 1.5 लीटर का इंजन इसमें दो ट्रांसमिशन विकल्प दिए गए हैं.इसके अलावा गाड़ी में नई 10 इंच की इंफोटेनमेंट टच स्क्रीन,सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल,
सिंगल पेन सनरूफ,ADAS टेक्नोलॉजी दी गई है. होंडा की एक नई गाड़ी हर तरह से बेहतर होने वाली है
Citroen C3 Aircross
अगर आपका परिवार बड़ा है और आप अपने परिवार के लिए एक बड़ी गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं.तो इस्से बेहतर विकल्प आपके पास कोई और हो ही नहीं सकता.
Citroen C3 Aircross एक सात सीटर गाड़ी है.कंपनी गाड़ी को सितंबर के महीने में लॉन्च करेगी.ये एक एसयूवी वर्जन होगा.गाड़ी के अंदर बैठने की जगह को थोड़ा बड़ा दिया गया है.
गाड़ी के अंदर एक हटाने योग्य सीट भी होगी.इसका सिलेंडर 1.2 लीटर का है,टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 110 bhp पावर जनरेट करता है और 190 nm पीक जनरेट करता है.
यह गाड़ी ए आर ए आई प्रमाणन माइलेज प्रदान करेगी 6 फीट का गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है
यह भी जाने Hyundai Exter का सनरूफ और किलर लुक देख Tata Punch के उड़ जाएंगे होश, जाने कितनी है कीमत
Toyota Rumion
अगर आप 7 सीटर गाड़ी की तलाश में हैं तो Toyota Rumion आपके लिए एक परफेक्ट गाड़ी साबित हो सकती है.यह गाड़ी भी देश में सितंबर के महीने में लॉन्च की जाएगी.
इस गाड़ी के लुक में कुछ बदलाव किए गए हैं ताकि है अर्टिगा के लुक से थोड़ा अलग दिखें.इसके अलॉय व्हील्स को एक नए तरीके का डिज़ाइन दिया गया है.
बाकी इस गाड़ी के लोगो और फीचर्स में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है इसके अलावा त्यौहारों के इस
मौसम में दो और नई गाड़ियाँ भारत में लॉन्च होने वाली हैं Tata Punch EV और Tata Nexon Facelift.
यह भी जाने