Honda की बाइक्स सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में काफी पसंद की जाती हैं। इस बीच अब होंडा की निर्माता कंपनी ने नई मिनी बाइक को अपने घरेलु मार्केट यानी की जापान में लॉन्च करने का फैसला कर लिया है। इस बाइक का नाम होगा – 2024 Honda MSX125।
बता दें कि 2024 Honda MSX125 को मार्च 2024 तक जापान के मार्केट में पेश किया जा सकता है, लेकिन दुख की बात यह है कि क्यूट लुक और बेहतरीन फीचर्स वाली इस बाइक को भारतीय मार्केट में लॉन्च नहीं किया जाएगा। तो आइए एक नजर डाल लेते हैं 2024 Honda MSX125 के फीचर्स और संभावित कीमत पर –
2024 Honda MSX125 में मिलेंगे दमदार फीचर्स
बता दें कि 2024 Honda MSX125 में कई सारे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल सकते हैं, जो लोगों को काफी पसंद आने वाले हैं। दरअसल, इस मिनी बाइक में मेटलिक बॉडी कलर्स, रेट्रो लुकिंग हेडलाइट, रूटर एंड प्लेट ब्रेक लाइट, शोर्ट वाइंडशील्ड और रेट्रो लुकिंग इंडिकेटर्स देखने को मिल जाते हैं। साथ ही इसमें एबीएस (एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम) भी देखने को मिल सकता है।
2024 Honda MSX125 में मिलेगा पावरफुल इंजन
बता दें कि 2024 Honda MSX125 में 125 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड (FI) इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 9.65 बीएचपी का पावर और 10.9 न्यूटन-मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं इसके साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स का सपोर्ट भी जोड़ा गया है।
2024 Honda MSX125 की संभावित कीमत
कीमत की बात करें तो 2024 Honda MSX125 को लगभग $3,599 यानी लगभग 80,000 रुपए की कीमत पर मार्केट में पेश किया जा सकता है।