Fact Check: 29 मार्च से बंद हो जाएगा 10 रुपए का नोट! अफवाह है ये वायरल दावा

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

सोशल मीडिया पर इन दिनों 10 रुपए का नोट बंद होने का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि 20 मार्च से 10 रुपये के नोट बंद हो जाएंगे।

क्या है वायरल?

बता दें कि ‘ramapir_ka_divana01‘ (आर्काइव लिंक) नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने इस पोस्ट को 7 मार्च 2024 को शेयर किया है और इसपर 10 रुपए के नोट की तस्वीर पर फूल माला के साथ 10 रुपये के नोटों को श्रद्धांजलि देते हुए नीचे लिखा है, “29 मार्च को 10 रुपये का नोट बंद हो जाएगी जल्द ही अपने दोस्तों को शेयर करे”

हालांकि टूडे समाचार ने अपनी पड़ताल में पाया है कि 10 रुपए के नोट का 29 मार्च के बाद बंद होने का दावा महज एक अफवाह है। आरबीआई ने इस तरह की कोई भी अधिसूचना जारी नहीं की है।

फैक्टचेक

गौरतलब है कि इंडियन करेंसी से जुड़ी हर चीज रिजर्व बैंक और इंडिया के अंडर आती है। ऐसे में हमने इस वायरल दावे के पड़ताल की शुरूआत के साथ सबसे पहले रिजर्व बैंक और इंडिया की वेबसाइट को खंगाला। हालांकि इस दौरान उनके प्रेस रिलीज और नोटिफिकेशन सेक्शन में हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली। अगर 10 रुपए के नोट के डिमोनेटाइजेशन का कोई प्लान होता, तो RBI की वेबसाइट पर इसकी जानकारी जरुर दी गई होती।

वहीं इस दौरान हमें आरबीआई के एफएंडक्यू सेक्शन में की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें अबतक के सभी डिमोनेटाइजेशन हुए नोटों की जानकारी दी गई है। इसमें लिखा गया है कि 1000 और 10000 के बैंक नोट जनवरी 1946 में बंद कर दिए गए थे। 1000, 5000 और 10000 के उच्च मूल्यवर्ग के बैंकनोट वर्ष 1954 में फिर से शुरू किए गए। 1000, 5000 और 10000 के बैंकनोट को जनवरी 1978 में फिर से बंद कर दिया गया। हाल ही में महात्मा गांधी श्रृंखला के तहत जारी किए गए 500 और 1000 के मूल्यवर्ग के बैंक नोटों को 08 नवंबर 2016 की मध्यरात्रि से प्रचलन से वापस ले लिया गया। अब वे वैध मुद्रा नहीं हैं। हालांकि इस दौरान इस पूरी रिपोर्ट में हमें 10 रुपये के नोट बंद होने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।

वहीं इसके बाद गूगल सर्च के दौरान हमें PIB Fact Check के ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट मिली, जिसमें कहा गया है कि,

“एक खबर में दावा किया जा रहा है कि आरबीआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मार्च 2021 के बाद 5, 10 और 100 रुपए के पुराने नोट नहीं चलेंगे। #PIBFactCheck: यह दावा #फ़र्ज़ी है। @RBI ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है”।

अंत में हमने इस वायरय दावे की पुष्टि के लिए आरबीआई से संपर्क किया। इस दौरान उन्होंने हमें जानकारी दी कि, “आरबीआई ने 10 रुपये के नोट बंद करने का कोई फैसला नहीं किया है। सोशल मीडिया पर वायरल दावा अफवाह है। अगर इस तरह की कोई सूचना मिलती है तो उसे पहले आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर लें।“

ऐसे में टूडे समाचार की इस पड़ताल से ये साफ हो गया है कि 29 मार्च को 10 रुपये के नोट बंद होने का दावा अफवाह है। आरबीआई ने इस तरह की कोई सूचना जारी नहीं की है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.