वाशिंगटन: अमेरिका में जारी राष्ट्रपति चुनाव अब अपने अंतिम चरण में है। मंगलवार को इलेक्शन डे से पहले नए पोल के अनुसार डेमोक्रेट पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर चार अंकों की अहम बढ़त मिली है।
गौर हो कि पिछने सर्वे में ट्रंप ने हिलेरी पर बढ़त बना ली थी, लेकिन चुनाव के आखिरी दौर में ट्रंप पर हिरेली की बढ़त को बेहत अहम माना जा रहा है। बहलहाल इसका फैसला तो मंगलवार को इलेक्शन डे के बाद ही हो पाएगा, लेकिन इस उतार चढ़ाव के क्रम में दोनों उम्मीदवारों की चिंता चरम पर है।
ताजा जानकारी के अनुसार 44 प्रतिशत वोटर्स ऐसे है जो हिलेरी को पसंद करते है, जबकि 40 प्रतिशत वोटर्स ट्रंप के समर्थन में है, तो वहीं छह प्रतिशत वोटर्स स्वतंत्र उम्मीदवार गैरी जॉनसन के सपोर्ट मे है, और दो प्रतिशत वोटर्स ग्रीन पार्टी के कैंडीडेट जिल स्टीयन के पक्ष में है।
आपको बता दें कि यहं कुछ ऐसे लोग भी है, जिन्हें इस चुनाव से कोई वास्ता नहीं है और उन्होंने अपने आप को इस चुनाव प्रक्रिया से दूर रखा है।