High FD Rates : फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में इन्वेस्ट करने का विचार बना रहे हो तो आपके पास अच्छा मौका है। आपको यहां 5 बैंकों के बारे में बताया गया है जो अपने ग्राहकों को 9% से 9.21% तक ब्याज दे रहें है। आइए इन बैंकों के बारे में जाने।

  • 7 दिन से 10 साल तक की एफडी पर जना स्मॉल फाइनेंस बैंक 3.50% से 9% ब्याज ऑफर कर रहा हैं जबकि 365 दिन की एफडी पर भी 9% ब्याज मिल रहा है।
  • सीनियर सिटीजन को उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा 4.60% से 9.10% ब्याज 7 दिन से 10 साल तक की एफडी पर दिया जा रहा है। जबकि सबसे अधिक ब्याज 9.10% ग्राहकों को 2 से 3 साल की एफडी पर मिल रहा है।
  • सनराइजर्स स्मॉल फाइनेंस बैंक भी 7 दिन से 10 साल की एफडी पर 4.60% से 9.10% ब्याज ऑफर कर रहा है। वही 2 साल 2 दिन की FD पर 9.10% ब्याज दिया जा रहा है।
  • फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को 7 से 10 साल की एफडी पर 3.60% से 9.21% ब्याज दे रहा हैं। वही 750 दिन की अवधि वाले FD पर 9.21% ब्याज मिल रहा है।
  • वरिष्ठ नागरिकों को यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 4.50 से 9.50 प्रतिशत ब्याज 7 दिन से 10 साल की एफडी पर दे रहा है। साथ ही 1001 दिन की एफडी पर 9% ब्याज ऑफर किया जा रहा है।

डिस्क्लेमर : TodaySamachar.in ब्लॉग के माध्यम से आप सभी पाठकों को केवल स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड और वित्तीय निवेश से संबंधित नई नई जानकारियां दी जाती है। हमारा उद्देश्य आपको किसी भी प्रकार से निवेश संबधित सलाह देना नही है। इसलिए किसी भी क्षेत्र में निवेश से पहले किसी अच्छे वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।

I Am A Finance Journalist, 5+ years experience. Decoding market trends & simplifying investments. Helping you navigate your financial future..