NEW DELHI:- न्यूयॉर्क में आईफा रॉक्स समारोह के दौरान जहां ए.आर. रहमान की दो घंटे की प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया, वहीं समारोह के मेजबान मनीष पॉल और रीतेश देशमुख ने दर्शकों को बोर कर दिया। कार्यक्रम में मौजूद एक दर्शक ने कहा, "उनकी मेजबानी बेहद खराब थी ..बेहद बोरिंग। उन्होंने शो को बर्बाद कर दिया।"
वहीं, एक अन्य दर्शक ने कॉन्सर्ट से बाहर निकलते हुए कहा, "दोनों में से किसी को भी मेजबानी का काम नहीं सौंपा जाना चाहिए।"
रहमान के कॉन्सर्ट के दौरान मौजूद एक दंपति ने कहा कि वे 'बोरिंग मेजबानी' के कारण कार्यक्रम से जाने के बारे में सोच रहे थे।
रहमान के मंच पर आने से पूर्व आयोजनकर्ताओं ने कमाल खान और दिलजीत दोसांझ को दर्शकों के मनोरंजन की जिम्मेदारी सौंपी थी। रीतेश और मनीष भी मंच पर बीच-बीच में आकर अपने बेकार जोक्स से दर्शकों को बोर करते रहे।
उन्होंने सेलेब्रिटीज को भी हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद में शामिल कर हास्य पैदा करने और दर्शकों का मनोरंजन करने का प्रयास किया, लेकिन वे दर्शकों को खुश करने में नाकाम रहे।