नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने आज गुरुवार को 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले अंतिम पूर्ण बजट 2018-19 पेश किया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट संसद में बजट भाषण पढ़ते हुए कई ऐलान किए है। बजट में सरकार ने जनता को कुछ राहत जरूर दी है, लेकिन इन राहत पर आफत भारी पड़ती दिख रही है।
दरअसल सरकार के इस ऐलान के बाद कुछ वस्तुओं के दाम कम होगी, जबकि कुछ की कीमतों में इजाफा होगा। बता दें कि सरकार ने कस्टम ड्यूटी बढ़ाए जाने का ऐलान किया है, जिससे आयत की जाने वाले वस्तुओं की कीमतो में इजाफा होगा, जबकि कुछ अन्य के लिए कस्टम ड्यूटी घटाए भी गए हैं।
भारत ने रचा इतिहास- शतक मार कर मैदान के मालिक बने विराट...
क्या सस्ता क्या महंगा
कस्टम ड्यूटी बढ़ने से आयातित कई वस्तुएं महंगी हो जाएंगी
टीवी सेट, लैपटॉप और मोबाइल महंगे
विदेशों से लग्जरी कार मंगवाना महंगा पड़ेगा
रॉ काजू पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 2.5 फीसद कर दी गई है
पॉलिस्ड कलर्ड स्टोन पर इंपोर्ट ड्यूटी 5 से घटाकर 2.5 फीसद किया गया
गुस्से से लाल हुआ ‘गब्बर’- अफ्रीकी गेंदबाज का नहीं विराट का शिकार हुए धवन!
गोल्ड पर कस्टम ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं
लेकिन सेाना-चांदी के आयात पर तीन फीसद सोशल वेलफेयर सरचार्ज लगेगा
अनब्रांडेड पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी प्रति लीटर 4.48 रुपये से घटाकर दो रूपये
अनब्रांडेड डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 6.33 रुपए से घटाकर 2 रुपए प्रति लीटर
पेट्रोल और डीजल के आयात पर भी 3 फीसद सोशल वेलफेयर सरचार्ज
मोबाइल फोन लिथियम आयन बैटरी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 15 फीसद
स्मार्टवॉच, वियरेबल डिवाइसेज भी होंगी महंगी- कस्टम ड्यूटी अब 20 फीसद हुई
इस लेखिका ने बोल्ड शब्दों में बताया पति के साथ सबंधों की गाथा!
इमिटेशन ज्वैलरी पर भी 20 फीसद का टैक्स
ट्रक और बसों के रेडियल टायर पर 15 फीसद की दर से कस्टम ड्यूटी
इंपोर्टेड जूते भी महंगे- 10 से बढ़ कर 20 फीसद हुआ कस्टम ड्यूटी
इंपोर्टेड परफ्यूम्स, डेंटल हाइजीन, ऑफ्टर शेव, डिओड्रैंट्स भी महंगे
इसके साथ ही आपको को बता दें कि कुछ अन्य वस्तुओं पर भी लगने वाले टैक्स को बढ़ा दिया गया है।