bank robbery

बिहार के बेगूसराय में दिनदहाड़े बदमाशों ने एक बैंक पर पहुंचकर बंदको के बल पर लूट की घटना को अंजाम देने का काम किया। घटना की जानकारी जब पुलिस को हुई तो पुलिस बल मौके पर पहुंचा और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।

HDFC में बंदूको के साथ घुसे थे बदमाश

बेगूसराय में दिनदहाड़े बदमाशों के द्वारा एचडीएफसी बैंक में घुसकर लूट की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है। यहां बदमाश बंदूको के बल पर बैंक के अंदर दाखिल हुए और वहां लूट की घटना को अंजाम दे डाला। यहां से बदमाश 10 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। बैंक के कर्मचारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि लुटेरे अपने हाथ में बंदूक लेकर आए थे यहां उन्होंने डराया धमकाया उसके बाद कैश काउंटर पर रखें 20 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई तो पुलिस पूरे मामले में जुड़ गई।

पुलिस अधिकारी ने बैंक में लूट के मामले में दी जानकारी

एचडीएफसी बैंक में दिनदहाड़े हुई 20 लाख रुपए की लूट के मामले में एसपी मनीष ने जानकारी देते हुए बताया है कि एचडीएफसी बैंक में पांच बदमाश हथियारों के साथ दाखिल हुए। बैंक में मौजूद कर्मचारियों को बंदूक के बल पर डराया धमकाया गया। फिर कैश काउंटर पर रखे 20 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। इस घटना के मामले में सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम को गठित कर दिया गया है जल्दी आरोपी पुलिस की गिरफ्तार में होंगे और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क...